-->
सात निश्चय योजना का किया गया आगाज

सात निश्चय योजना का किया गया आगाज

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

फलका प्रखंड के गोबिन्दपूर पंचायत में सरकार के अति महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय योजना के तहत सड़क व नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष किरण पटेल स्थानीय मुखिया मधु देवी द्वारा संयुक्त रुप से फिता काटकर व नारियल फोड़ कर किया गया। शुभारंभ के मौके पर वार्ड सदस्य कंचन देवी ,  वार्ड सचिव रींकी देवी ,समिति सदस्य पूनम देवी , मनोज मंडल , उप मुखिया अरबिंद यादब , पंचायत सचिव नरेश यादब , समाजसेवी परमानन्द मंडल , पीन्टू यादब , चन्दन शर्मा , प्रमोद यादब , डब्लू यादब आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के शुभारंभ हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया। मुखिया मधु देवी ने बताया कि गोबिन्दपूर पंचायत के वार्ड संख्या पांच पकड़िया मुसहरी टोला में सर्वप्रथम 536200रुपये की लागत से पी सी सी ढलाई निर्माण कार्य एंव वार्ड संख्या एक में 520100 रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।

0 Response to "सात निश्चय योजना का किया गया आगाज "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4