-->
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई एल्बेंडा जालॅ की खुराक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई एल्बेंडा जालॅ की खुराक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई एल्बेंडा जालॅ की खुराक।

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

सोमवार को बगहा प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।जिसके तहत विद्यालय एवं आगंनवाड़ी के बच्चों को कृमि से छुटकारा पाने हेतु एलबेंडा जाॅल की खुराक दी गई । वही विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्रों के 1 से 19 साल के अतिरिक्त बच्चों को भी इसकी खुराक दी गयी। संत तेरेसा कन्या विद्यालय एवं पेटिट मेमोरियल उच्च बिधायालय चखनी  के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिस्टर मृदुला ने  विद्यार्थी से कहा कि इस खुराक से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी से निजात पायी जा सकती है।इससे संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में हो रही बाधा दूर होगी ,करीब 200बच्चों को यह खुराक दी गई ।मौके पर शिक्षक शशि कुमार, शिक्षिका सुधा कुमारी, सहित विद्यार्थी व कई ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Response to "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई एल्बेंडा जालॅ की खुराक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4