
किसान की फसल क्षति को लेकर अंचलाधिकारी का हुआ घेराव
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018
Comment
किसान की फसल क्षति को लेकर अंचलाधिकारी का हुआ घेराव
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
सासंद आदर्श ग्राम खैरी जमुनिया के किसानों के समस्याओ को लेकर## चकिया अंचलाधिकारी का घेराव किया और दो दिन का अल्टीमेटम दिया कि सभी किसानों के फसल छति की राशि मे जो अनिमियन्ता हुई हैं उसको तुरंत सुधार कर किसानों को उचित राशि भुगतान की जाए अगर## 2 दिन में सुधार कर उचित भुगतान नही हुआ तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष## मोख्तार प्रसाद गुप्ता,युवा प्रदेश प्रवक्ता## अंकुश सिंह,शम्भू सिंह,कविन्द्र सिंह,चन्दन सिंह,अनिल सिंह,उपेंद्र सिंह, अमित सिंह ,उपमुखिया मोहरलाल यादव ,अफजल हुसैन,उमेश यादव,मकसूधन सिंह,मोती ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
0 Response to "किसान की फसल क्षति को लेकर अंचलाधिकारी का हुआ घेराव "
एक टिप्पणी भेजें