
महाधिवेशन प्रतिनिधि बनने हेतु माले कार्यालय पर चुनाव संपन्न
महाधिवेशन प्रतिनिधि बनने हेतु माले कार्यालय पर चुनाव संपन्न
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
315 मतदाता 16 में से 9 प्रतिनिधि चुनेंगे- राज्य पर्यवेक्षक शत्रुधन सहनी
भाकपा माले का पंजाब (मनसा) में 23-31 मार्च '18 को आहूत 10 वां महाधिवेशन में भाग लेने हेतु 315 वोटरों द्वारा 16 में से 9 प्रतिनिधियों चयन हेतु राज्य कमिटी द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षक शत्रुधन सहनी के पर्यवेक्षण में शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में लोकतान्त्रिक ढंग से मतदान संपन्न हुआ।काँ० शत्रुधन सहनी ने बताया कि भाकपा माले जिला के सभी 20 प्रखंड में कार्यरत है।इस चुनाव में माले के संविधान के तहत ब्रांच सचिव, लोकल कमिटी सदस्य, पंचायत कमिटी सदस्य, प्रखंड एवं जिला कमिटी सदस्य, जनसंगठन के कोर ग्रुप को वोटर बनाये गये हैं।उम्मीदवार के रुप में अर्जून राय, अशोक कुमार, उपेंद्र राय, उमेश कुमार, किशोर कुमार राय, जीबछ पासवान, जितेंद्र सहनी, प्रभात रंजन गुप्ता, प्रमिला राय, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, रामसगुन सिंह, सत्यनारायण महतो, सुखलाल यादव, सुशील कुमार, हरिकांत झा उम्मीदवार के रुप में खडे हैं।
मौके पर चुनाव कार्य संपन्न कराने में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम कुमार,विजयनंदन यादव, अशोक कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, शिवजी राय समेत अन्य नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महाधिवेशन में जन प्रतिरोध बुलंद करने, फासीवादी ताकतों को परास्त करने, सामाजिक- आर्थिक बदलाब, बराबरी और सम्मान के संधर्षों को आगे बढाने, भगत सिंह एवं अन्य क्रांतिकारियों के विरासत को आगे बढाने, कारपोरेट एवं सांप्रदायिक ताकतों के हमले को परास्त करने के संबंध में सम्मेलन में दिशा तय की जाएगी।कार्यकारी जिला सचिव फूलबाबू सिंह ने कहा कि अच्छे दिन के वायदा, भ्रष्टाचार , महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के प्रति हिंसा से राहत दिलाने के वादा के साथ सत्ता में आई सरकार इसके उलट कार्य कर रही है।इसके खिलाफ चौतरफा आंदोलन चलाकर ही जनविरोधी नीति को बदलने के लिए मजबूर किया जा सकता है।इसके लिए भाकपा माले प्रतिबद्ध है।
0 Response to "महाधिवेशन प्रतिनिधि बनने हेतु माले कार्यालय पर चुनाव संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें