-->
चापाकल में डाला जहर मची अफरा-तफरी

चापाकल में डाला जहर मची अफरा-तफरी

चापाकल में डाला जहर मची अफरा-तफरी

   विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

योगापट्टी  प्रखंड थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव के एक चापाकल में जहर डालने का मामला प्रकाश में आया है।इस घटना को लेकर गांव में चर्चा विषय है। इसकी खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।एव मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । इस घटना के संबंध में गंगा जली देवी महिला ने बताया कि सुबह जब पानी पीने के लिए चापाकल चलाया तो चापाकल से  झाग जैसा पानी निकालने लगा ।जिसके बाद महिला ने परिवार के सदस्यों एवं पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी ।दर्जनो लोग मौके पर पहुच कर देखा गया तो चापाकल से सफ़ेद पानी नहीं बल्कि झाग जैसा पानी निकल रहा है। जिसके बाद लोगो ने चापाकल ने जहर डालने की आसंका जताई । वही गंगाजली देवी के पुत्र शंकर राम ने बताया कि इस तरह की घटना क्षेत्र के लिए कोई नई बात नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है । जाँच की जा रही है। इस घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।

0 Response to "चापाकल में डाला जहर मची अफरा-तफरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4