-->
हमारे मुहिम से जुड़कर दे आशीर्वाद, नही चलेगा बिचौलियों का राज

हमारे मुहिम से जुड़कर दे आशीर्वाद, नही चलेगा बिचौलियों का राज

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनंत तिवारी ने जिले मे चल रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये एक जनमुहीम चलाया है. क्षेत्र के आम जन मानस से उन्होने इस मुहीम मे अपना समर्थन देने की अपील की है .

               सत्यांचल टाईम्स से खास बातचीत करते हुई श्री तिवारी ने बताया की कोटालपोखर थाना क्षेत्र मे अवैध रूप से पत्थर खनन का कार्य सुनियोजित तरीके से संचालित है जिसको पश्चिम बंगाल के लोगो द्वारा चलाया जाता है  पत्थर खनन के लिये यहाँ प्रतिदिन एक हजार क्विंटल ऐसे बिस्फोटको का प्रयोग किया जाता है जो सरकारी तौर पर प्रतिबंधित है . उन्होने यह भी कहा की इतनी भारी मात्रा मे अवैध बिस्फोटक इन क्षेत्र मे सुनियोजित तरीके से पहुचाने वाले लोगो पर कार्यवाही के लिये सरकार के गृह मंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा जायेगा .साथ ही साथ आम जन मानस को इस मुहीम को जोडते हुए चरणबद्ध तरीके से इस मुहीम को आगे जारी रखा जायेगा.

              उन्होने जिले के उपायुक्त व खनन पदाधिकारी को बधाई दी है जिन्होने यह बताने का कार्य किया है की हमारी सरकार अवैध कारोबार को रोकने के लिए बचनबध्य है।

0 Response to "हमारे मुहिम से जुड़कर दे आशीर्वाद, नही चलेगा बिचौलियों का राज"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4