
शिव सेना जिला इकाई साहिबगंज ने स्वतंत्रता वीर सेनानी श्री चन्द्रशेखर आजाद के प्रतिमा अपमान करने वालो पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सिवरेज कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन
बुधवार, 21 फ़रवरी 2018
शिव सेना जिला इकाई साहिबगंज ने स्वतंत्रता वीर सेनानी श्री चन्द्रशेखर आजाद के प्रतिमा अपमान करने वालो पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सिवरेज कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन
साहेबगंज, संवाददाता।
वीडियो
आज दिनांक 21 फरवरी दिन बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला इकाई शिव सेना साहिबगंज के जिला प्रमुख सह 01 राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरली धर तिवारी के नेर्तित्व मे सिवरेज कार्यालय के समक्ष सह धरना सह प्रदर्शन वही श्री तिवारी ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा की हम किसी भी हालत मे हम अपने देश को आजादी दिलाने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुष के अपमान को ब्रदास्त नही कर सकते है।केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना नमामि गंगे योजना के तहत शहर मे सिवरेज का कार्य कर रही कम्पनी यु ई एम कंपनी प्रा0 ली0 द्वारा शहर मे स्थापित सभी महापुरुषो के प्रतिमा के समक्ष कार्य प्रारम्भ करने पूर्व प्रतिमा स्थल एवं प्रतिमा को सम्मान से ढकना एवं घेराबंदी करना था लेकिन कम्पनी के द्वारा जानबूझ कर नही किया गया उसकी ही बानगी है की कोर्ट रोड स्थित चन्द्रशेखर जी के प्रतिमा के साथ भी कम्पनी वालो ने जानबूझ कर अपमानित करने का कार्य कर देश के करोड़ो देशवासियो के देश प्रेम के साथ भावना के साथ खेलने का कार्य किया है।जो वीर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद जी हमे आजादी दिलाने हेतु अपने जान न्योक्षार तक कर दिया उस महापुरुष के प्रतिमा के समक्ष सिवरेज के लिये खोदे गए मिट्टी से प्रतिमा स्थल को भर दिया गया उनके गेट को भी तोड़ दिया गया उनके प्रतिमा को धूल से भर दिया गया उनके आस पास खैनी के थूक गुट्खे के खाली पाउच आदी गन्दगी से उन्हे अपमानित करने का कार्य किया गया है जिस कार्य से करोड़ो देश वासियो के आस्था के कम्पनी वालो ने खिलवाड़ किया है।
जिसे शिव सेना कभी भी बर्दाश्त नही करेगी कारवाई की मांग एवं देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर संगठन सड़क से सदन तक निरन्तर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करती रहेगी। वही शिव सैनिको ने कम्पनी के कार्यालय के समक्ष धरना सह प्रदर्शन किया एवं कम्पनी के बिरोध जमकर नारेबाजी की
संगठन की माँगे
(1)केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत झारखंड राज्य अन्तर्गत साहिबगंज जिले मे सिवरेज कार्य एजेंसी यु0ई0एम0इंडियन प्रा0ली0 मे कार्यरत(1)मो0इसरार अहमद (2)मो0फारुक(3)लेबर ठेकेदार मियाजन अली (4)सुनिल सिंह सहित अन्य द्वारा हमारे स्वतंत्रता सेनानी श्री चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य नगर मे स्थापित सभी महापुरुषो के अपमान मामले मे देश द्रोह का मामला दर्ज किया जाये।
(2)शहर मे स्थापित सभी महापुरुषो के प्रतिमा स्थल के पास कार्य प्रारम्भ पूर्व महापुरुषो की प्रतिमा स्थल की सुरक्षा एवं सम्मान के साथ प्रतिमा स्थल की घेराबंदी कर कार्य प्रारम्भ करना था लेकिन यु0ई0एम0इंडियन प्रा0 ली0 द्वारा नही किया गया जिससे हमारे वीर महापुरुष की प्रतिमा पर धुल पड़ते रहे है और उनके प्रतिमा के साथ अपमानित जैसा कार्य किया गया जिससे करोड़ो देशवासियो के आस्था एवं देश प्रेम पर चोट पहुची है इस अपमान हेतु उक्त कम्पनी से कार्य वापस लेते हुए कार्य किसी अन्य कार्य एजेंसी से कराया जाये एवं ठोस कारवाई की जाये।
(3)यु0ई0एम0द्वारा अब तक कुल कराये गये कार्यो की गुणवत्ता सहित डीपीआर सहित उच्च स्तरीय जाच की जाये।
(4)सिवरेज कार्य एजेंसी द्वारा कार्य स्थल पर मनमानी पर रोक लगाई जाये
(5)कार्य एजेंसी द्वारा शहर के सभी सड़को को पाइप बिछाने हेतु खोदे गये सभी प्रमुख सड़क क्षतिग्रस्त है कम्पनी द्वारा सभी क्षतिग्रस्त सड़को को मरम्मत भी करवाया जाये।
उक्त मांग पत्र शिव सेना ने देश के माननीय प्रधान-मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम 5 सुत्री मांग पत्र जिले के उपायुक्त साहिबगंज से शिष्टमंडल मिलकर सौपा है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अमरजीत ठाकुर जिला महासचिव चंद्रकांत पांडेय अनुमंडल प्रमुख मिथुन मण्डल हबिब्बुल रहमान रिपेन रविदास खन्तर सिंह , बरुण जायसवाल दीपक यादव सहित सभी शिव सैनिक उपस्थित हुए।
जिसे शिव सेना कभी भी बर्दाश्त नही करेगी कारवाई की मांग एवं देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर संगठन सड़क से सदन तक निरन्तर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करती रहेगी। वही शिव सैनिको ने कम्पनी के कार्यालय के समक्ष धरना सह प्रदर्शन किया एवं कम्पनी के बिरोध जमकर नारेबाजी की
संगठन की माँगे
(1)केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत झारखंड राज्य अन्तर्गत साहिबगंज जिले मे सिवरेज कार्य एजेंसी यु0ई0एम0इंडियन प्रा0ली0 मे कार्यरत(1)मो0इसरार अहमद (2)मो0फारुक(3)लेबर ठेकेदार मियाजन अली (4)सुनिल सिंह सहित अन्य द्वारा हमारे स्वतंत्रता सेनानी श्री चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य नगर मे स्थापित सभी महापुरुषो के अपमान मामले मे देश द्रोह का मामला दर्ज किया जाये।
(2)शहर मे स्थापित सभी महापुरुषो के प्रतिमा स्थल के पास कार्य प्रारम्भ पूर्व महापुरुषो की प्रतिमा स्थल की सुरक्षा एवं सम्मान के साथ प्रतिमा स्थल की घेराबंदी कर कार्य प्रारम्भ करना था लेकिन यु0ई0एम0इंडियन प्रा0 ली0 द्वारा नही किया गया जिससे हमारे वीर महापुरुष की प्रतिमा पर धुल पड़ते रहे है और उनके प्रतिमा के साथ अपमानित जैसा कार्य किया गया जिससे करोड़ो देशवासियो के आस्था एवं देश प्रेम पर चोट पहुची है इस अपमान हेतु उक्त कम्पनी से कार्य वापस लेते हुए कार्य किसी अन्य कार्य एजेंसी से कराया जाये एवं ठोस कारवाई की जाये।
(3)यु0ई0एम0द्वारा अब तक कुल कराये गये कार्यो की गुणवत्ता सहित डीपीआर सहित उच्च स्तरीय जाच की जाये।
(4)सिवरेज कार्य एजेंसी द्वारा कार्य स्थल पर मनमानी पर रोक लगाई जाये
(5)कार्य एजेंसी द्वारा शहर के सभी सड़को को पाइप बिछाने हेतु खोदे गये सभी प्रमुख सड़क क्षतिग्रस्त है कम्पनी द्वारा सभी क्षतिग्रस्त सड़को को मरम्मत भी करवाया जाये।
उक्त मांग पत्र शिव सेना ने देश के माननीय प्रधान-मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम 5 सुत्री मांग पत्र जिले के उपायुक्त साहिबगंज से शिष्टमंडल मिलकर सौपा है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अमरजीत ठाकुर जिला महासचिव चंद्रकांत पांडेय अनुमंडल प्रमुख मिथुन मण्डल हबिब्बुल रहमान रिपेन रविदास खन्तर सिंह , बरुण जायसवाल दीपक यादव सहित सभी शिव सैनिक उपस्थित हुए।