
प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता दुमका रवाना
बुधवार, 21 फ़रवरी 2018
Comment
प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता दुमका रवाना
पाकुड़, संवाददाता।
दुमका मे आयोजित होने वाले " संथाल परगना प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन " मे शरीक होने के लिए जिला महामंत्री बलराम दूबे के नेतृत्व मे आज पाकुड़ नगर परिषद के वार्ड प्रभारी, सह प्रभारी एवं पंचायत प्रभारी, सह प्रभारी, जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री का एक दल दुमका के लिए रवाना हुआ । आठ सदस्ययी दल मे महामंत्री बलराम दूबे, जिला कोषाध्यक्ष तुहीन शुक्ला, एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष साधन रजक, वार्ड नंo एक के प्रभारी व सह प्रभारी क्रमशः धर्मेंद्र त्रिवेदी व सुदीप कुमार, वार्ड नo 8 के प्रभारी असीम मंडल, वार्ड नंo 9, 10 के प्रभारी, इशाकपुर पंचायत के प्रभारी आश मोo शेख व सह प्रभारी, पूर्व मुखिया बलराम पहाड़िया जी शामिल थे ।
0 Response to "प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता दुमका रवाना"
एक टिप्पणी भेजें