
नार्थ बिहार सुगर्स मिल्स उच्च विद्यालय को बनाया गया मैट्रिक परीक्षा केंद्र
नार्थ बिहार सुगर्स मिल्स उच्च विद्यालय को बनाया गया मैट्रिक परीक्षा केंद्र
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
बगहा :- बगहा प्रखंड दो स्थित नार्थ बिहार सुगर्स मिल्स उच्च विद्यालय में दिनांक 21.02.2018 से शुभारंभ होने वाले बिहार विद्यालय मैटिक वार्षिक परीक्षा 2018 जिसमे सुगर्स मिल्स उच्च विद्यालय नरईपुर के प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद यादव ने बताया कि 11 स्कूलों की सेंटर आयी हुई हैं। जिसमे करीब कुल परीक्षार्थी की संख्या 2299 हैं । प्रथम पाली (9:30बजे) में केवल लड़कियों की संख्या 1026 होगी एवं द्वितीय पाली(2बजे) में राज हाई स्कूल,बेतिया के केवल लड़कों की संख्या 1173 होगी।और उन्होंने आगे कहा कि सभी तैयारियां हो गई। कुछ ब्रेचें आनी बाकी है वो भी लगभग कुछ देर में आ जायेगी। काम खत्म करेंगे। सभी परीक्षीकों को सख्त हितायत दी गई। एग्जाम हॉल की जो जो जिम्मेवारी दी गई।उसे ईमानदारीपूर्वक बखूबी निर्वहन करें।
0 Response to "नार्थ बिहार सुगर्स मिल्स उच्च विद्यालय को बनाया गया मैट्रिक परीक्षा केंद्र"
एक टिप्पणी भेजें