-->
आवास राशि का उपयोग घर बनवाने में ही करें -  प्रखंड विकास पदाधिकारी

आवास राशि का उपयोग घर बनवाने में ही करें - प्रखंड विकास पदाधिकारी

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

  प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का उपयोग केवल घर बनाने में ही करना है , यदि उस राशि का दुरुपयोग लाभार्थियों दाव दूसरे जगह किया गया तो, जाँचोंपरांत दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल जाना होगा । उक्त बातें गुरुवार को सामुदायिक भवन में  कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व बीडीयो लोकेश मिश्र ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से कही । साथही बीडीओं श्री मिश्र ने लाभुकों को सचेत करते हुए कहा कि आपको किसी दलाल के चक्कर मे नहीं रहना है । यदि आपको कोई भी बरगलाता है तो आप चुपचाप हमसे मिलकर उस ब्यक्ति के बारे में बतावें, फिर देखें इस प्रखंड में कोई दूसरा दलाल दिखाई नहीं देगा । इधर कार्यशाला के आकिरी दिन शेष दस पंचायतों , धमौरा, दानियाल परसौना, साठी, बसंतपुर, सिंहपुर , गोबरौरा , धोबनी धर्मपुर आदि क्षेत्रों के लाभुकों , जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया । वहीं प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी ने कहा कि आप अपना मकान निर्भिक होकर ईमानदारी से बनवाए । पहले किश्त में 45 हजार रुपया मिलेगा । फिर दूसरा किश्त में इतना ही। शेष तीसरा किश्त में आपको पैसा दिया जाएगा । साथही आवास के साथ साथ शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपया  व मजदूरी मद में 95 कार्य दिवस की राशि  भी आपको मुहैया होगी । कार्यशाला में मुखिया पंकज वर्णवाल, चिंटू तिवारी, रमाकांत साह के अलावे सरकारी कर्मचारी व लाभुक उपस्थित रहे ।

0 Response to "आवास राशि का उपयोग घर बनवाने में ही करें - प्रखंड विकास पदाधिकारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4