
आपसी रंजिश का शिकार हुआ राहुल दास, लाश मिलने से फैली सनसनी
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
दरभंगा--लगता है दरभंगा पुलिस से अपराधियों का खौफ समाप्त हो गया है! आज अहले सुबह अंदामा गाछी में दोनार के करोडिया टोल निवासी एक 30 वर्षीय युवक राहुल दास की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने दोनार चौक को जाम कर दिया है। हलाँकि पुलिस ने एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व के त्वरित कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी चंदन दास सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाक़ू भी बरामद हो गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के दोनार चौक एवं होलीक्रॉस स्कूल के बीच हथियार के बल पर राहुल का अपहरण कर लिया गया था। घटना के विरोध में परिजनों ने आरोपित चंदन के घर धावा बोलकर उसके पुत्र को कब्जे में ले लिया था। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पहुँचे लोगो ने किसी तरह उसे मुक्त कराया। बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया था। घटना के वाबत राहुल के भाई रोहित दास ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमे चन्दन दास समेत चार लोगो को आरोपित बनाया गया था। रोहित ने बताया कि चन्दन दास हाल ही में जेल से निकला था। राहुल के परिवार से चन्दन की पुरानी रंजिश है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल चन्दन के भाई के हत्या के आरोप में फरार था। चन्दन के चाचा के लड़का व सदर थाना क्षेत्र के कारोड़िया टोल निवासी लक्ष्मण दास के घर की लड़की के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन दोनों परिवारों में दुश्मनी ठन गयी। एक समारोह में लक्ष्मण के बड़े भाई भरत दास की हत्या कर दी गयी। इसमें चन्दन के अलावा पंकज दास, मुन्ना दास, नन्दन दास आदि को नामजद किया गया। कई लोग जेल भी गये। आरोप है कि बदला लेने के लिए चन्दन के छोटे भाई कुंदन दास की हत्या कर दी गयी। इसमें लक्ष्मण दास, राहुल दास, रोहित दास आदि को नामजद किया गया। इसमें राहुल को छोड़ सभी जमानत पर थे। राहुल फरार चल रहा था। गत 7 अप्रैल 2017 को चन्दन दास ने स्थानीय दोनार निवासी अपने दोस्त मो0 शान के पैर में गोली मारकर लक्ष्मण दास को फंसा दिया था। पर पुलिस जांच में चंदन द्वारा ही गोली चलाने की बात सामने आयी जिसके बाद चंदन को जेल भेज दिया गया था। मृतक राहुल के भाई का आरोप है कि चंदन ने ही जेल से निकलने के बाद बदला लेने के लिए अपने साथियों संग राहुल का अपरहण कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है।
0 Response to "आपसी रंजिश का शिकार हुआ राहुल दास, लाश मिलने से फैली सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें