
RSP कॉलेज को झरिया लाना है, गरीब छात्रो का भविष्य बचाना है
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018
Comment
झरिया, संवाददाता।
आरएसपी कॉलेज झरिया में वापस लाने के लिए झारखंड विकास छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्र मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जी के अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय सदस्य श्री योगेन्द्र यादव जी मुख्य अतिथि के मौजूदगी में आज जमाडोबा के अयोध्या नगरी में कुछ छात्रो के साथ बैठक करके 7फरवरी को उपायुक्त कार्यालय घेराव में जाने के लिए प्रेरित करते हुए छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के साथ पार्टी के जिला प्रवक्ता श्री विनोद पासवान जी, पार्टी के बुध्दिजीवी मंच के केंद्रीय सदस्य शाने रहमत जी पार्टी के झरिया नगर सचिव सिंटू अरमान जी जावेद खान जी और छात्र युवा साथीगण उपस्थित थे।
0 Response to "RSP कॉलेज को झरिया लाना है, गरीब छात्रो का भविष्य बचाना है "
एक टिप्पणी भेजें