
Budget 2018 PM मोदी ने दी बधाई, कहा- गरीबों, किसानों की समस्या दूर करने वाला बजट
नई दिल्ली, सवांददाता।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को गरीबों और आम आदमी का बजट बता अरुण जेटली की इस बजट के लिए तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं वित्त मंत्री, अरुण जेटली और उनकी पूरी टीम को इस बजट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। यह बजट न्यू इंडिया के नींव को सशक्त करने वाला बजट है। इस बजट में देश के कृषि से लेकर देश के इंफ्रास्ट्रक्चर तक हर बात पर पूरा ध्यान दिया गया है। अगर बजट में गरीब और मध्यम वर्ग की चिंताओं को दूर करने वाली हेल्थ की योजनाएं हैं, अरोग्य के योजनाएं तो देश के छोटे उद्यमी के वेल्थ को बढ़ाने वाली स्कीम भी शामिल हैं।'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'फूड प्रोसेसिंग से लेकर फाइबर ऑप्टिल तक, सड़क से लेकर शिपिंग तक, युवा से लेकर सिनियर सिटीजन, ग्रामीण भारत से लेकर शहरी भारत तक, डिजिटल इंडिया से लेकर स्टार्टअप इंडिया तक, यह बजट देश के सवा सौ करोड़ लोगों की आशा, अपेक्षाओं को मजबूत करने वाला बजट है। ये देश के विकास को गति देने वाला बजट है। ये बजट किसान फ्रेंडली, बिजनेस और पर्यावरण फ्रेंडली और साथ ही साथ ही डेवलपमेंट फ्रेंडली भी है। इसमें ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस के साथ ईज ऑफ लिविंग पर भी फोकस किया गया है। मध्यम वर्ग के लिए ज्यादा सेविंग, 21वीं सदी के भारत के लिए न्यू जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस, ये सभी ईज ऑफ लिविंग की दिशआ में ठोस कदम हैं। हमारे देश के किसानों ने खाद्यान और फल सब्जी का रिकॉर्ड उत्पादन करके देश के विकास में ऐतिहासिक योगदान दिया है। किसानों की स्थिति को और मजबूत करने के लिए औऱ उनकी आय बढ़ाने के लिए इस बजट में अनेक कदम प्रस्तावित है।'
उन्होंने कहां, 'गांव और कृषि क्षेत्र के लिए लगभग साढ़े 14 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। 51 लाख नए घर, 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़के, पौने 2 करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन, इसका सीधा लाभ दलित, पीड़ित शोषित, वंचित, ऐसे समजा के आखिरी छोर पर बैठे हुए अपने भाई बहनों को मिलेगा। ये ऐसे कार्य है जो ग्रामीण क्षेत्र में अपने साथ रोजगार के नए मौके भी लाने वाले हैं। किसानों को उनकी लागच का डेढ़ गुना ज्यादा मूल्य देने की घोषणा के लिए मैं वित्त मंत्री अरुण जेटली का विशेष रुप से धन्यवाद देता हूं। किसानों को इस फैसले का पूरा लाभ मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार राज्यों से मिलकर एक पुख्ता व्यवस्था तैयार करेगी। सब्जी और फल पैदा करने वाले किसानों के लिए ऑपरेशन ग्रीन्स, एक कारगर कदम साबित होने वाला है। हमारे देश में उद्योग के विकास के लिए अब देश के अलग अलग जिलों में कृषि से संबंधी वहां के उत्पादों को ध्यान में रखते हुए कृषि क्लस्टर अप्रोच के साथ हम काम करेंगे। इन जिलों में स्टोरेज, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी।'
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में कोऑपरेटिव सोसायटी को आयकर में छूट है लेकिन फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन को ये लाभ नहीं मिलता था। लेकिन अब जो लाभ कोऑफरेटिव सोसायटी को मिलता था वे इन्हें भी मिलेगा। इसी तरह होबर धन योजाना गांव को स्वच्छ रखने के साथ किसानों और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। किसानों को अतिरिक्त व्यवासय के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन की व्यवस्था की गई है। बजट में इस बार आयुष्मान भारत योना की शुरुआत की गई है। ये योजना समाज के सभी वर्गों पर जो बीमारी की आफत आ जाती है उससे मुक्ति दिलाने का ये बहुत बड़ा काम है। इस योजना का लाभ लगभग 10 करोड़ गरीब और मध्यमवर्ग के परिवार को मिलने वाल है। यानी कि करीब 40 से 50 करोड़ लोग इसके दायरे में आएंगे। इन लोगों को चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगी। सरकारी खर्च पर शुरू की गई यह दुनिया की अबतक की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना हैं।
0 Response to "Budget 2018 PM मोदी ने दी बधाई, कहा- गरीबों, किसानों की समस्या दूर करने वाला बजट "
एक टिप्पणी भेजें