
F.I.R में निर्दोष व्यक्ति का नाम दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
मंडरो, संवाददाता :
मिर्जाचौकी -साहिबगंज NH 80 पर सोमवार की रात डीटीओ भागीरथ महतो ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड व बगैर चलान के 28 ट्रक को पकड़ा था । जिसमे से ट्रक के दलालो द्वारा कुछ ट्रक को भगा दिया गया । पुलिस ने बताया था कि भागे गए ट्रक में बिचौलियों की संलिप्ता नजर आ रही है चिन्हित कर उनपर F.I.R किया जाएगा । जब मंगलवार को दलालो के ऊपर F.I.R किया गया तो उसमें से एक व्यक्ति ऐसा है जो निर्दोष है न ही दलाल है जिसका नाम है सिंटू चौरसिया । सिंटू चौरसिया का नाम F.I.R में लिखा गया है जो कि सरासर गलत है । जो दलाल है जो ट्रक भगाने में जिनका हाथ है उनका नाम अगर F.I.R में दिया गया है तो वह उचित है मगर जो बिचौलियों का काम करता ही नही ट्रक पार करवाता ही नही उसका नाम F.I.R में लिखा जाना बिल्कुल गलत है । निर्दोष व्यक्ति को फसाना गलत है । निर्दोष व्यक्ति सिंटू चौरसिया का नाम F.I.R में लिखने से क्षेत्रीय लोग गुस्से में है । प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर आनंद मोहन सिंह भी मिर्जाचौकी थाना में उपस्थित थे । निर्दोष व्यक्ति सिंटू चौरसिया जो दलाल है ही नही उसका नाम F.I.R में देना बिल्कुल गलत है। मिर्जाचौकी उत्तरी महादेवबरन क्षेत्र के लोग कल साहिबगंज sp , dsp, dig , ig साहिबगंज विधायक अनंत ओझा व क्षेत्रीय सांसद विजय हांसदा से इस बारे में शिकायत करेंगे । ताकि भविष्य में कभी भी किसी निर्दोष व्यक्ति का नाम F.I.R में न आये । आखिर वह कौन है जो निर्दोष सिंटू चौरसिया का नाम F.I.R में डलवाया । इसकी जांच होनी चाहिए ताकि आगे से किसी निर्दोष व्यक्ति का नाम F.I.R में न आये । क्षेत्रीय ग्रामीण गुस्से में प्रसासन की कार्यशैली पे उठ रहे है सवाल ।
0 Response to "F.I.R में निर्दोष व्यक्ति का नाम दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश"
एक टिप्पणी भेजें