-->
जिला प्रशासन साहेबगंज में बढ़िया कार्य कर रहा है:- अनंत तिवारी

जिला प्रशासन साहेबगंज में बढ़िया कार्य कर रहा है:- अनंत तिवारी

जिला प्रशासन साहेबगंज में बढ़िया कार्य कर रहा है:- अनंत तिवारी


         श्री अनंत तिवारी जी , प्रदेश मंत्री भाजपा किसान मोर्चा झारखण्ड ने उपायुक्त साहेबगंज तथा जिला खनन पादधिकारी साहेबगंज को तत्काल संज्ञान लेते हुए करवाई करने पर धन्यवाद दिया है ।
       
  ज्ञातव्य है कि , विगत दिनों आदरणीय तिवारी जी द्वारा अवैध पत्थर खनन तथा अवैध क्रशर को बंद करने की मांग , उपायुक्त साहेबगंज तथा जिला खनन  पदाधिकारी साहेबगंज को ज्ञापन देकर किया गया था । इस ज्ञापन के सन्दर्भ में तत्काल करवाई करते हुए जिला प्रशासन ने  , 8 लोगो पर प्रथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है ।
    उन्होंने कहा कि-" जिला प्रशासन साहेबगंज में बढ़िया कार्य कर रहा है , आवश्यकता है कि और सभी अवैध खनन तथा क्रशर जो प्रदूषण के साथ सरकार के राजस्व को भी चुना लगा रहे है ,  को चिन्हित कर कठोर करवाई की जाय ।"
        इसी क्रम में आदरणीय तिवारी जी ने कहा कि , जब तक इस प्रकार के अवैध कार्य पूर्ण रूप से बंद नहीं हो जाते , ये मुहीम इसी तरह चलता रहेगा । तथा आगे चलकर इस मुहीम को जन मुहीम बनाया जायेगा ।
       उन्होंने सभी मिडिया बंधू को भी इस मामलों को प्रमुखता से छापने के लिये ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4