-->
गोड्डा पुलिस के दम पर 7 नाबालिक बच्चियां हुईं आजाद

गोड्डा पुलिस के दम पर 7 नाबालिक बच्चियां हुईं आजाद

गोड्डा पुलिस के दम पर 7 नाबालिक बच्चियां हुईं आजाद

गोड्डा, संवाददाता :

बाल मजदूरी में फंसी 7 नाबालिक बच्चियों को आजाद कराने में आज गोड्डा पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिल चुकी है, बताया जा रहा है कि पिछले 8 दिन पहले प्राप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद में मारे गए छापेमारी में 7 नाबालिक बच्चियों को बहुत बड़े रैकेट के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। जानकारी हो कि 2 फरवरी को फरीदाबाद में गोड्डा जिले के राजाभीठा की एक लड़की को घायल अवस्था में पाया गया था जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस, गोड्डा पुलिस और बाल संरक्षण विभाग गोड्डा के संयुक्त तत्वावधान में किए गए जांच-पड़ताल के दौरान अन्य 6 लड़कियों को भी वहीं से मुक्त कराया जा चुका है। गोड्डा पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि 2 बच्चियां अभी भी फरीदाबाद अस्पताल में एडमिट है जबकि 5 बच्चियों को वापस लाया जा चुका है, वहीं बाल मजदूरी के नाम पर फरीदाबाद ले जाने वाला शख्स सुरेंद्र मालतो पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है वहीं पूरे मामले का सरगना मणी मिश्रा और अनिमा मिश्रा फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोड्डा जिले के थानावार राजाभिठा की 3, सुंदरपहाड़ी की 2, ललमटिया की 1 और बोआरीजोर की 1 पहड़िया समुदाय की बच्चियों को नौकरी का प्रलोभन देकर फरीदाबाद ले जाया गया था जिसको वर्षों काम के बदले वेतन भी नहीं मिला था, पूरे मामले में चारों थाने में एफआईआर दर्ज होना है तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के पश्च्यात बच्चियों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा। गोड्डा एसपी ने पूरे अभियान को लेकर बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, श्रम अधीक्षक संजय आनन्द, पुलिस इनसपेक्टर रेणु गुप्ता, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद्मश्री कश्यप, महिला पर्यवेक्षिका छाया मुर्मू और फरीदाबाद पुलिस के साथ-साथ शक्ति वाहिनी का धन्यवाद किया।

0 Response to "गोड्डा पुलिस के दम पर 7 नाबालिक बच्चियां हुईं आजाद"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4