
पश्चिमी सभ्यता संस्कृति की देंन वैलेटाइन डे (प्रेम दिवस) का विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी शिवसेना :- मुरलीधर तिवारी
पश्चिमी सभ्यता संस्कृति की देंन वैलेटाइन डे (प्रेम दिवस) का विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी शिवसेना :- मुरलीधर तिवारी
शिव सेना साहिबगंज की बड़ी खबर
आज दिनांक 11 फरवरी को शिव सेना साहिबगंज जिला प्रमुख सह01 राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरली धर तिवारी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि शिव सेना युवा राष्ट्रीय प्रमुख माननीय आदित्य साहब ठाकरे के आदेशानुसार शिव सेना जिला इकाई साहिबगंज एवम पाकुड़ के कोई भी शिव सैनिक पश्चिमी सभ्यता संस्कृति की देंन वैलेटाइन डे (प्रेम दिवस) का विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी ना ही इसके विरोध कोई कार्यक्रम आयोजित करेगी।इस आदेश के पालन हेतु जिला इकाई साहिबगंज एवम पाकुड़ के सभी शिव सैनिक को सूचित सहित आदेश दे दिया गया है।जो शिव सैनिक आदेश का पालन नहीं करेंगे और किसी प्रकार की संलिप्तता पाये जाने पर उनके ऊपर सांगठनिक कार्रवाई की जायेगी। वही श्री तिवारी ने बताया कि वही शिव सैनिक एवम युवा भाई बहन स्वयं ही पश्चिमी सभ्यता संस्कृति का विरोध कर सकते है भारतीय संस्कृति में हर रोज प्रेम दिवस मनाने की परंपरा है।हम हर रोज प्रेम अपनी माटी भारत माँ पिता भाई बहन रिश्तेदार से प्रेम कर सकते है।इस तिथि को युवा माँ पिता पूजन दिवस के रुप में भी मना सकते है जिससे हमारे पीछे आनेवाले समाज पर एक अच्छा सन्देश जाएगा नहीं तो अपने अपने जिले में स्थापित सभी महापुरुष की प्रतिमा के आस पास स्वक्षता अभियान चला सकते है माल्यार्पण कार्यक्रम कर सकते है । इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने वाले युवा युवती भाई बहन को शिव सेना सम्मानित करेगी।
वही जिला इकाई शिव सेना साहिबगंज भी इस दिवस के दिन नगर में स्थापित सभी महापुरुष के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उक्त आदेश एवम कार्यक्रम की जानकारी साहिबगंज एवम पाकुर के सभी इकाई के प्रमुख सहित राज्य इकाई झारखण्ड शिव सेना रांची को प्रेषित की गई है।
0 Response to "पश्चिमी सभ्यता संस्कृति की देंन वैलेटाइन डे (प्रेम दिवस) का विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी शिवसेना :- मुरलीधर तिवारी "
एक टिप्पणी भेजें