
स्टेशन पर व्यक्ति हुआ सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैन से दुर्घटनाग्रस्त
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018
Comment
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
नरकटियागंज :-सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन जो रक्सौल से दिल्ली जाती है।नरकटियागंज स्टेशन पर सुजीत कुमार वार्ड 2 धुमनगर निवासी सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।बताते चले की ट्रैन में बहुत ज्यादा भीड़ थी। जिसके वजह से व्यक्ति संतुलन खो बैठा और जमीन पर जाके गिर गया जिसको माथे के पिछले भाग पर चोट लगी।व्यक्ति कुछ देर तक दुर्घटना स्थल पर पड़ा रहा।प्राथमिक उपचार के लिए कोई नही पहुँचाया।प्रशासन मौन थी।अगर ससमय से प्रशासन पहुँचती तो शायद जान बच सकती थी जिससे मौके पर मौत हो गयी।जिसका 6 संतान है।जिसमे 3 लड़की और 3 लड़का है।2 लड़की की शादी हो गयी है।मौके पर कमलेश कुशवाहा,निशांत दुबे,रविकांत परासर, आदि मौजूद रहे।
0 Response to "स्टेशन पर व्यक्ति हुआ सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैन से दुर्घटनाग्रस्त "
एक टिप्पणी भेजें