
बहुप्रतीक्षित रतवल छठिया घाट पुल का हुआ शिलान्यास
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018
Comment
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
बहुप्रतीक्षित रतवल छठिया घाट पुल का किया गया शिलान्यास । लगभग 6 करोड़ की लागत से होगा निर्माण। पूर्व पेट्रोलियम सचिव सह माननीय बगहा विधायक श्री राघव शरण पाण्डेय जी के प्रयास से लगभग बीस वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रतवल छठिया घाट पुल का शिलान्यास आज भाजपा कार्यकताओं द्वारा किया गया।
जिसमें भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनोज सिंह, जगरनाथ यादव(सरपंच),दिनेश राव, संतोष यादव, सुरेन्द्र यादव (प्रमुख) कामेश्वर तिवारी, राजीव मिश्रा गोल्डेन, मुन्ना पाण्डेय अशोक यादव (मुखिया)ने संयुक्त रूप से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
0 Response to "बहुप्रतीक्षित रतवल छठिया घाट पुल का हुआ शिलान्यास "
एक टिप्पणी भेजें