-->
बाइक सवार सहित दो लोग नहर में गिरे, हादसे का कारण बना जर्जर पुल

बाइक सवार सहित दो लोग नहर में गिरे, हादसे का कारण बना जर्जर पुल

बाइक सवार सहित दो लोग नहर में गिरे, हादसे का कारण बना जर्जर पुल

  विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

मैनाटांड़:-प.च रमपुरवा -इनरवा मुख्य पथ में त्रिवेणी कैनाल के समीप स्थिति जर्जर पुल पर एक बार फिर दुर्घटना हो गई, जिसमें बाइक सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमपुरवा निवासी राजू दास व अमित पटेल पंजाब नेशनल बैंक इनरवा से पैसे की निकासी कर सुबह की देर संध्या को अपने घर लौट रहे थे| क्षतिग्रस्त पुल पर जब बाइक पहुंची तो बाइक अनियंत्रित हो गई| पुल का दक्षिण दिशा का रेलींग नही होने के कारण बाइक सीधे नदी में जा गिरी |घटना से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार सही दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु पीएचसी लाया गया| चिकित्सक मनोज कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की स्थिति में सुधार हो रही है|

जर्जर और रेलिंग विहीन पुल कर सकते हैं जिंदगी गुल:-

सरकारी मशीनरियों और  जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से यह पुल वर्षों से जर्जर और रेलिंग विहीन हो चुका हैं और जरा सी भी चूक होने पर ये रेलिंग विहीन पुल किसी की भी जिन्दगी गुल कर सकता हैं|इस पुल से गुजरने वाले वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग बनाने की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। परिणाम स्वरूप अबतक इस पुल से गिरकर एक दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी दुर्घटना घट चुकी है। बावजूद इसके अबतक इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बने इस पुल पर रैलिंग बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। वाहन चालकों और ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल पर रात के समय दुर्घटना की आशंका अधिक बनी रहती है। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पुल पर बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
विदीत हो की यह पुल सीमावर्ती नेपाल को भी जोड़ती है ।

0 Response to "बाइक सवार सहित दो लोग नहर में गिरे, हादसे का कारण बना जर्जर पुल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4