
राजद परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
चनपटिया प्रखंड के कैथवलिया चौक पर राजद परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह उफँ गुड्डू सिंह ने समारोह मे सभी कार्यकर्ताओं को अबीर व गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दि तथा कहा की होली पवँ आपसी मतभेद भुलाकर गले लगाने का त्योहार है विभिन्न धर्म व संप्रदाय पुरे हषोल्लास व उमंग से मनाये वहि मुर्खाधीराज की उपाधि राजद के वरिय नेता संजय सिंह को माला पहनाकर सममानित किया गया वहही गायकों व कलाकारों द्वारा होली की गीत गाकर दर्शकों का मनमोह लिया राजद नेता ने उपस्थित लोगों को होली की मुबारकबाद दि होली मिलन समारोह मे राजनीति मतभेद भुलाकर भाइचारे कायम रखने की अपील कि गई कार्यक्रम की अध्यक्षता चनपटिया के प्रखंड राजद के अध्यक्ष गणेश यादव द्वारा की गई तथा मंच का संचालन डबलु सिंह ने किया वहीं समारोह मे गीत संगीत का दौड देर शाम तक चलता रहा मौके पर मुंशी ठाकुर सचीन्द्र यादव सजजाद अंसारी साधु यादव विजय यादव नवीन सिंह अवधेश सिंह विकास निराला आशुतोष मलल सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित थे
0 Response to "राजद परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें