-->
सेविकाओं व सहायिकाओं को मिला शौचालय सर्वे का टास्क

सेविकाओं व सहायिकाओं को मिला शौचालय सर्वे का टास्क


  विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

लौरिय भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सह सीडीपीओ लोकेश मिश्र ने प्रखंड के सभी सेविकाओं व सहायिकाओं की एक बैठक की। जिसमें बेस सर्वे के आधार पर उनके टास्क दिया गया । बैठक में आईएएस अधिकारी श्री मिश्र ने इन्हें कहा कि आप सब अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर सर्वे करें कि आपके पोषक क्षेत्र में किस घर में शौचालय है और किस घर में नहीं है । सरकार का स्पष्ट आदेश है कि हर घर में शौचालय रहना चाहिए। किसी भी ब्यक्ति को अब खुले में शौच करने के लिए नहीं जाना पड़े । हर घर मे शौचालय होना चाहिए । अतएव जिस घर में शौचालय नहीं है , वहां इसका निमार्ण अत्यावश्यक है । इस कारण आपसबों का दायित्व है कि आप अपने पोषक क्षेत्र में सर्वे कर रिपोर्ट दें के कितने घरों में शौचालय है और कितने घरों में अभी तक निर्माण नहीं हो सका है । श्री मिश्र ने उन्हें यह भी कहा कि इस सर्वे में कहीं भी कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए, ना ही गलत रिपोर्ट कार्यालय में आने चाहिए। गलत आंकड़े प्रस्तुत करने वालों पर कठोरात्मक कार्रवाई निश्चित है। अतएव घर घर घूमकर सर्वे करना है ना कि बैठे बैठे कागज पर । इस सर्वे की जांच कार्यालय द्वारा भी की जाएगी । मौके पर सभी पर्यवेक्षक , सेविकाएँ व सहायिकाएं उपस्थित थी ।

0 Response to "सेविकाओं व सहायिकाओं को मिला शौचालय सर्वे का टास्क"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4