
बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर कार्यपालक अभियंता ने अपने कर्मचारियों साथ बैठक की
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
प्रखंड क्षेत्र के पावर- सब ग्रीड विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम राज के अध्ययक्षता में विधुतकर्मियों के साथ चौतरवा पावर सब ग्रिड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ।इस बैठक में माह फरवरी 2018 में लगभग 36 लाख रुपये की बकाया विद्युत बिल वसुली करने की लक्ष्य निर्धारित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यपालक अभियंता ने विधुतकर्मियो को निर्देशित करते हुए बताया कि लक्ष्य के अनुरुप बकायेदारों से अभियान चलाकर बकाया बिल का भुगतान कराए। ताकि विभागीय स्तर से जो लक्ष्य दी गयी है उसे हर हाल मे पुरा कीट जा सके। उन्होने यह भीबताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे जिस उपभोक्ता के यहाँ एक हजार रुपये से अधिक बकाया राशि है उन बकायेदार का विधुत कनेक्शन काट दिया जाय। कार्यपालक अभियंता ने टीम गठन कर बकायेदारों से विधुत बील वसुली करने की आदेश भी विधुत विभाग के कनिय विधुत अभियंता को दी।उन्होने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जो उपभोक्ता ससमय विधुत बील जमा नही करता है तो उनका विधुत कनेक्शन शीघ्र ही काटदिया जाय। विधुत विभाग के कनिय विधुत अभियंता अनंत कुमार ने बताया कि पिछले माह में भी विधुत बील वसुली को लेकर एक कमिटी का गठन कर अहिरवलिया, चौतरवा ,बथवरिया समेत कई पंचायतो मे विधुत बील वसुली अभियान चलाकर लगभग 34 हजार रुपये की वसुली की गयी। राज ने यह भी बताया कि विधुत बील वसुली को लेकर विभागीय स्तर से वृहत रुप से प्रचार- प्रसार भी कराया जा रहा है। ताकि बकायेदार जागरुक होकर बकाया विधुत बील की राशी जमा कर सके। इस अवसर पर विधुत कर्मी चंदन कुमार, प्रकाश नारायण शाही, शशि गिरि, रंभू चौधरी , धिरज कुमार भारद्वाज, समेत कई विधुत कर्मी इस बैठक में उपस्थित रहे।
0 Response to "बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर कार्यपालक अभियंता ने अपने कर्मचारियों साथ बैठक की"
एक टिप्पणी भेजें