
घर में सोए अवस्था में एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हुई हत्या
घर में सोए अवस्था में एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हुई हत्या
विजय कुमार शर्मा प,च,विहार
घर में सोए अवस्था में एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। घटना तेयाय थाना क्षेत्र के पाली गांव की है बताया जाता है कि मृतक आशीष कुमार अपने ननिहाल से भोज खा वापस आया था और घर में सोया था। इसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी . मृतक की पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सोई थी जहां पर कुछ अपराधी प्रवेश की है और कोई सामान फेंक दिया जिससे उसकी पत्नी और बच्चे बेहोश हो गए। सुबह 5:00 बजे के आसपास जब पत्नी जगी तो अपने पति का शव देखा । घटना की सूचना पर पुलिस को दी गई ।घटना स्थल पर तेयाय थाना कि पुलिस और सर्किल इन्सपेक्टर संजय कुमार पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है ।वहीं दूसरी तरफ एक लड़की की हत्या कर शव को खेत में दबा होने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 लिची बगान के पास की है खेत के रखवाले राजकुमार सिंह खेत गया तो खेत में ताजा मिट्टी कटा हुआ देखा जब उसकी खुदाई की गई तो उसे लाश देखने लगा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मिट्टी खोद कर शव को बरामद किया है।शव 17- 18 साल की एक लड़की की है हत्या कैसे हुई है और लड़की कौन है इसकी जांच जारी है शब की पहचान होने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं हालांकि किसी ने अभी तक शब की पहचान नहीं की है।
0 Response to "घर में सोए अवस्था में एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हुई हत्या "
एक टिप्पणी भेजें