
एडीजे ने ग्रहण किया कार्यभार
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018
Comment
एडीजे ने ग्रहण किया कार्यभार
उत्तरप्रदेश संवाददाता, राकेश द्विवेदी
संत कबीर नगर अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के रुप में श्री राकेश पाण्डेय ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया श्री पाण्डेय जी का एडीजे के पद पर पहली तैनाती है । इस पद पर उनकी नियुक्ति उच्चतर न्यायिक सेवा द्वारा हुई है । एचजेएस में तैनाती के पूर्व वे विधि व्यवसाय से जुडे रहे । दीवानी न्यायालय में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश का पद लगभग एक वर्ष से रिक्त चल रहा था । एडीजे के पद पर तैनात रहे प्रफुल्ल कमल के अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रथम के पद पर जनपद में ही तैनात हो जाने से यह पद खाली था ।
0 Response to "एडीजे ने ग्रहण किया कार्यभार"
एक टिप्पणी भेजें