
पेंशन दिलाने के नाम पर जमीन कराया बैनामा
पेंशन दिलाने के नाम पर जमीन कराया बैनामा
उत्तरप्रदेश, संवाददाता, राकेश द्विवेदी
धनघटा संतकबीर नगर धनघटा तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर सुभाष सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी हाकिमपुर थाना धनघटा ने दिए तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर लगाया न्याया कि गुहार प्रार्थी ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि कुछ लोग पीडित को बहला-फुसलाकर पेंशन बनवाने के नाम पर उसकी जमीन बैनामा करा लिए जब इसकी जानकारी मिली तो उसने विरोध किया तो उक्त लोगो ने उसके साथ मारपीट भी किया और उन लोगो के द्बारा पीडित को बराबर धमकी दिया जा रहा है प्रार्थी पीड़ित होकर के कई बार इस बारे में प्रार्थना पत्र दे चुका है। उसने शिकायती पत्र में लिखा है परन्तु अभी तक उसे न्याय नही मिला तहसील दिवस में अपना शिकायत दर्ज कराया और कहां की यदि मुझे न्याय नही मिलेगा तो मै उच्च अधिकारियों के पास जाऊगा उसने जल्द से जल्द अपनी को दिलवाने व जान माल कि रक्षा के लिए गुहार लगायी है
0 Response to "पेंशन दिलाने के नाम पर जमीन कराया बैनामा"
एक टिप्पणी भेजें