
विधान परिषद में दागा सवाल, आयोजित होगा महोत्सव
विधान परिषद में दागा सवाल, आयोजित होगा महोत्सव।
उत्तरप्रदेश, संवाददाता, राकेश द्विवेदी
—एम एल सी सन्नी यादव के पहल ने लायी रंग होगा मगहर महोत्सव का आयोजन
संत कबीर नगर जनपद में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव के आयोजन पर इस साल का ले बादल मंडरा रहे थे । सूफी संत कबीर के निर्वाण स्थली मगहर में होने वाले महोत्सव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी । इसके आयोजन को लेकर विधान परिषद सदस्य संतोष यादव सन्नी ने परिषद में सवाल उठाया तो आनन फानन में महोत्सव के आयोजन की सरकार को घोषणा करनी पड गई ।
जनपद में हर साल महान सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में महोत्सव का आयोजन होता रहा है । यह आयोजन वर्ष 1987 से हो रहा है । यह महोत्सव 12 जनवरी से 18 जनवरी तक होता था । पिछले वर्ष विधान सभा के चुनाव के चलते मगहर महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था । इस वर्ष भी आयोजन को लेकर पूरी तरह नकारात्मक स्थिति बनी रही । इस वर्ष गोरखपुर महोत्सव का पहली बार आयोजन हो गया । इससे मगहर महोत्सव के आयोजन को लेकर संशय बन गया । जनपद के अनेक समाजसेवी इसके आयोजन को लेकर आवाज उठा रहे थे । उनकी आवाज को बल देने का बीणा सपा एमएलसी संतोष यादव सन्नी ने उठाया । सपा एमएलसी ने 5 फरवरी को विधान परिषद में सवाल दागा । मगहर महोत्सव के आयोजन को लेकर सरकार क्या सोच रही है। सपा सरकार के कार्यकाल में शासन स्तर से इस महोत्सव को मनाने के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे । इस वर्ष सरकार महोत्सव का आयोजन करेगी अथवा नहीं । सरकार द्वारा सरकारी धनराशि दी जाएगी अथवा नहीं । सन्नी यादव ने विधान परिषद में जनता की आवाज को गुंजायमान किया तो शासन को इसके आयोजन की घोषणा करनी ही पडी ।
0 Response to "विधान परिषद में दागा सवाल, आयोजित होगा महोत्सव"
एक टिप्पणी भेजें