-->
बोर्ड परीक्षा में सहयोग के बावजूद भी प्रधानाचार्यों का अपमान कर रहे हैं जिलाधिकारी

बोर्ड परीक्षा में सहयोग के बावजूद भी प्रधानाचार्यों का अपमान कर रहे हैं जिलाधिकारी

बोर्ड परीक्षा में सहयोग के बावजूद भी प्रधानाचार्यों का अपमान कर रहे हैं जिलाधिकारी

उत्तरप्रदेश संवाददाता, राकेश द्विवेदी

संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक-कर्मचारियों को होली से पहले वेतन दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। शिक्षकों के बकाया एरियर, मूल्यांकन व कक्ष निरीक्षक के पारिश्रमिक का भुगतान मूल्यांकन कार्य के प्रारम्भ होने से पूर्व कराया जाय।
श्री आज मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री द्विवेदी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने में जनपद के प्रधानाचार्य वह शिक्षकों ने ऐतिहासिक योगदान दिया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी संयम खोकर निरंतर प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ अपमान जनक व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी ने बिना ठोस कारण के उमरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को केंद्र व्यवस्थापक के पद से हटा दिया, जो निंदनीय है। मुखलिसपुर इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ उप जिलाधिकारी धनघटा के अपमान जनक व्यवहार करने की शिकायत मिली है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने बेहतरीन व्यवस्था भी है, सभी लोग उसमें सहयोग कर रहे हैं, किंतु अनावश्यक रुप से प्रधानाचार्य और शिक्षकों का अपमान करना ठीक नहीं है। जिन प्रधानाचार्य व शिक्षकों को परीक्षा के दौरान बिना कारण के हटाया जा रहा है, उन सभी प्रकरणों का संगठन अध्ययन कर रहा है। जरूरत पड़ेगी तो माध्यमिक शिक्षक संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा।
श्री द्विवेदी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन व जीपीएफ का भुगतान समय से कराने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।

0 Response to "बोर्ड परीक्षा में सहयोग के बावजूद भी प्रधानाचार्यों का अपमान कर रहे हैं जिलाधिकारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4