-->
एक दूसरे के बहन को लेकर जीजा व साले फुर्र

एक दूसरे के बहन को लेकर जीजा व साले फुर्र

एक दूसरे के बहन को लेकर जीजा व साले फुर्र

साले के नहले पर जीजा ने मारा दहला

पटहेरवा थाने का मामला

पडरौना,कुशीनगर। पत्नी को ससुराल पहुँचाने गये जीजा साली को लेकर चम्पत हो गया, फिर साले ने भी जीजा के बहन को लेकर फुर्र हो गया, अगले दिन पंचायत में दोनो ने एक दुसरे के बहन को वापस तो कर दिया। लेकिन साली को पाने के लिए बेचैन जीजा ने अगले ही दिन साली को लेकर फिर फरार हो गया। ससुराल वाले ने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ब्यक्ति की शादी गांव से थोडी ही दूर पर एक गांव मे हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद से जीजा व साली की करिबिया बढ गयी।  बताया जाता है की चार दिन पूर्व जीजा अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचाने गया तथा आव भगत होने के बाद मौका मिलते ही साली को लेकर फुर्र हो गया। इसकी जानकारी होने पर साले ने भी जीजा की नक्शे कदम पर चलते हुए जीजा की बहन को भगा ले गया । इसके बाद दोनो पंक्षो के बीच बैठी पंचायत मे दोनो ने एक दुसरे की बहन को वापस कर दिया । लेकिन पंचायत के अगले ही दिन साली की प्यार मे पागल जीजा ने पुनः साली को भगा ले गया  जीजा के हरक्कतों आजीज ससुरालियो ने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है
उधर प्रभारी थानाध्यक्ष पटहेरवा अजय सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया गया है                   ।

0 Response to "एक दूसरे के बहन को लेकर जीजा व साले फुर्र"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4