
ग्रामीणों ने पकड़ा,प्रेमीयुगल जंगल में मना रहे रंगरेलियां
ग्रामीणों ने पकड़ा,प्रेमीयुगल जंगल में मना रहे रंगरेलियां
गोड्डा ललमटिया थाना क्षेत्र के हाट डुमरिया गांव के समीप जंगल से प्रेमीयुगल को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बुधवार को ही दिन के दोपहर को ग्रामीणों के द्वारा जंगल में ही दोनों को पकड़ लिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग कई दिनों से चला आ रहा था। ज्ञात हो कि लड़का सिमड़ा बलिया गांव का मुसलमान है,और लड़की रूबियाडी की है। बुधवार को जब ग्रामीणों ने दोनों को जंगल में रंगरेलियां मना रहे थे, तो उसी समय ही ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुछताज के बाद दोनों को ग्रामीणों ने गांव लाया। ग्रामीणों ने दोनों प्रेमीयुगल के मामले को समझते हुए ललमटिया थाना को सुचित किया। इसके बाद दोनों को ललमटिया थाना लाया गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि लड़का दो बच्चों का बाप है तो लड़की कुवांरी हैं।
0 Response to "ग्रामीणों ने पकड़ा,प्रेमीयुगल जंगल में मना रहे रंगरेलियां"
एक टिप्पणी भेजें