
मुथूट फाईनान्स ने कबीर की धरती पर रखा कदम, आसानी से मिलेगा लोन-आर0एम0
संतकबीरनगर संवाददाता राकेश द्विवेदी
समाजेसविका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने मुथूट फाईनान्स का किया सराहना
देश व प्रदेश में सर्वाधिक लोकप्रिय मुथूट फाईनान्स कम्पनी ने अपना कदम कबीर की धरती पर रखा है फाईनान्स कम्पनी के रिजनल मैनेजर वी0के0 त्रिपाठी ने आसानी से जनपदवासियो को ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा। आज खलीलाबाद शहर के ब्लूमिंग बड्स हायर सेकेण्ड्री विद्यालय के भवन में मुथूट फाईनान्स कम्पनी का उद्वघाटन प्रभा देवी सेवा संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका एवं समाजसेविका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कम्पनी को कार्य करने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर मुथूट फाईनान्स के आला अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मुथूट फाईनान्स की प्रार्थना से शुरू हुआ। रिजनल मैनेजर वी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि पूरे देश में गोल्ड लोन के लिए मुथूट फाईनान्स की सबसे बेहतर सुविधा है जिसकी सराहना सरकार द्वारा की जाती है। उन्होने बताया कि देश में 4 हाजर 5 सौ शाखाए कार्यरत है वाराणसी जोन से खलीलाबाद की शाखा सम्बद्व है। उन्होने बताया कि वाराणसी जोन में 62 शाखाए सभ्रान्त नागरिको को सेवा दे रही है। 2 लाख से अधिक लोगो को लोन प्रदान किया गया है। मुथूट फाईनान्स कम्पनी से खाताधारक संतुष्ट है। रिजनल मैनेजर वी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि 80 हजार से अधिक गोल्ड लोन मुथूट फाईनान्स ने प्रदान किया है और किसी भी लोन कर्ता को किसी भी प्रकार की असुविधा प्राप्त नही हुई है। इस अवसर पर प्रभा देवी सेवा संस्थान के सह प्रबन्धक वैभव चतुर्वेदी, मुथूट फाईनान्स के प्रमोद राय, आशीष शर्मा, अतुल कुमार ंिसह, ब्रान्च मैनेजर जान्स सेमुल, भारवि गौंड, रामरक्षा मौर्या, राजेश त्रिपाठी, मंगला मिश्रा, राजश्री चतुर्वेदी, विजया त्रिपाठी, सोनू गुप्ता सहित सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।
0 Response to "मुथूट फाईनान्स ने कबीर की धरती पर रखा कदम, आसानी से मिलेगा लोन-आर0एम0"
एक टिप्पणी भेजें