-->
असिस्टेंट गवर्नर की मीटिंग एवं ट्रेनिंग आयोजित  नये असिस्टेंट गवर्नर का हुआ चयन

असिस्टेंट गवर्नर की मीटिंग एवं ट्रेनिंग आयोजित नये असिस्टेंट गवर्नर का हुआ चयन

राकेश द्विवेदी जिला संवाददाता संत कबीर नगर

संतकबीरनगर:- रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 की प्रथम महिला गवर्नर रोटेरियन डा.स्तुति अग्रवाल ने 4 एवं 5 मार्च को उत्तराखंड के भीमताल स्थित कंट्रीइन होटल में
असिस्टेंट गवर्नर की मीटिंग एवं ट्रेनिंग आयोजित कर नये असिस्टेंट गवर्नर का चयन किया।

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 ने बस्ती मण्डल से संतकबीरनगर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पी.एच.एफ. रोटेरियन श्री रामकुमार सिंह "प्रधानाचार्य" हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज को असिस्टेंट गवर्नर बनाया है जो सिर्फ संतकबीरनगर जनपद के लिए गौरव नहीं बल्कि बस्ती मण्डल के लिए गौरव का विषय है, श्री सिंह छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्य एवं असहाय गरीब जनों हेतु अपने को समर्पित किये रहे, श्री सिंह ने सन् 1990 में हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में अध्यापक पद पर शिक्षा सेवा से जुड़ने के साथ अनेकों सामाजिक कार्य करते रहे, संतकबीरनगर जनपद में रोटरी क्लब की स्थापना से लेकर आज तक सदैव के लिए समाज सेवा को समर्पित श्री रामकुमार सिंह के ईमानदारी - सेवा और परीश्रम का फल है कि उन्हें रोटरी इंटर नेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 की प्रथम महिला गवर्नर रोटेरियन डॉ0 स्तुति अग्रवाल ने अपनी टीम में शामिल करते हुए श्री रामकुमार सिंह को असिस्टेंट गवर्नर के पद से नवाजा है जो श्री सिंह के लिए गौरव का विषय है ही साथ ही हमारे बस्ती मण्डल के लिए भी गौरव का विषय है।।

0 Response to "असिस्टेंट गवर्नर की मीटिंग एवं ट्रेनिंग आयोजित नये असिस्टेंट गवर्नर का हुआ चयन "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4