-->
11000 वोल्ट के तार के चपेट में आया एक हाइवा

11000 वोल्ट के तार के चपेट में आया एक हाइवा

11000 वोल्ट के तार के चपेट में आया एक हाइवा

गढ़वा संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी-प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत के मधमल्ती बांध के पास में सॉर्ट सर्किट से एक हाइबा में लगी आग।मधमल्ति नामक बांध अर्थात यात्री शेड के सामने की यह घटना है।मुख्य सड़क जहां से एक रास्ता खुटहेरिया की तरफ व दूसरी सतबहिनी की तरफ जाता है।खरसोता से लेकर कशनप तक हो रही पथ निर्माण कार्य शार्ट शर्किट से हाइवा में आग लग गयी।हाइवा जलने का कारण उपस्थित लोगों के अनुसार 11000 वोल्ट में टक्कर मारने से बताया जा रहा है।इस हाइवा में लगी आग से बाल-बाल बच गया चालक व खलासी।घटना स्थल पर थाना प्रभारी-आसित कुमार सिंह पहुंच कर घटना का जायजा लिए।

मौके पर-आकाश गुप्ता,शम्भू प्रसाद,धर्मेन्द्र कुमार,रवि कुमार,राजु कुमार,नीरज ,राजा विजेंद्र,रंजन,बसंत राम,चंदन गुप्ता,रवि गुप्ता,मिस्त्री-नंदन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0 Response to "11000 वोल्ट के तार के चपेट में आया एक हाइवा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4