
मुरली धर तिवारी ने नगर पार्षद उपाध्यक्ष प्रत्याशीे के लिए किया नामांकन
सोमवार, 19 मार्च 2018
Comment
युवा सामाजिक सह आज्ञाकारी मुरली धर तिवारी नगर पार्षद उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने किया नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल।
वही प्रेस को श्री तिवारी ने बताया कि नगर पार्षद उपाध्यक्ष प्रत्याशी हेतु मैंने नांमाकन समाज के सभी आदरणीय जनों के आशीर्वाद उपरान्त चौक बाजार से मोटरसाकिल रैली के साथ नामांकन पत्र दाखिल अपने समर्थकों के साथ किया।
वही सदा समाज सेवा हेतु सदा तत्तपर बना रहुगा।
0 Response to "मुरली धर तिवारी ने नगर पार्षद उपाध्यक्ष प्रत्याशीे के लिए किया नामांकन"
एक टिप्पणी भेजें