
751000 की लागत से नाली एवं सड़क की हो रही कायाकल्प
मंगलवार, 13 मार्च 2018
Comment
751000 की लागत से नाली एवं सड़क की हो रही कायाकल्प
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
नगर पंचायत अंतर्गत सुगौली वार्ड संख्या 1 मैं नाली गली योजना अंतर्गत प्राक्कलित राशि सात लाख इकावन हजार से मिटटी भराई एवं ईट सोलिंग निर्माण कार्य हो रहा है इस बाबत पार्षद पति विकास शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में रहने के बावजूद यहां के लोगों को कई दशको के बाद आज पहली बार ईट सोलिंग पर चलने का सौभाग्य प्राप्त होग श्री शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में होने के बावजूद बहिंस्से बराबर के कु- व्यवस्था के कारण उचित आवंटन ना मिलने के कारण यह इलाका पिछड़ा हुआ था
0 Response to "751000 की लागत से नाली एवं सड़क की हो रही कायाकल्प"
एक टिप्पणी भेजें