-->
पेट्रोल पंप के पास पलटी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली

पेट्रोल पंप के पास पलटी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली

एनएच 28 बी बेतिया बगहा मुख्य मार्ग कैलाश बैठा के पेट्रोल पंप के पास पलटी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा तिरुपति शुगर मिल में गन्ना ले जाते समय एनएच 28 बी के मुख्य मार्ग कैलाश बैठा पेट्रोल पंप के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई यह दुर्घटना आए दिन रोज देखने को कहीं ना कहीं मिलते रहती है खासकर रोड जर्जर होने के कारण यह स्तिथि आए दिन कहीं ना कहीं जरूर देखने को मिल रही है वही किसी मंत्री का आना रहता है तू आनन फानन में उस रोड को भरकर चुस्त-दुरुस्त कर दिया जाता है इस एनएच 28 बी बेतिया बगहा मुख्य मार्ग पर कारगिल में जंग लड़ना और इस रोड पर गाड़ियों को चलाना कारगिल के जंग के बराबर है यहां के जनप्रतिनिधि विधायक सांसद कर ना जाने ध्यान कहां रहता है सिर्फ इलेक्शन के समय में उनका ध्यान यहां पड़ता है

0 Response to "पेट्रोल पंप के पास पलटी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4