-->
नाबालिक चोर गिरोह का उद्धभेदन, चार भेजे गए जेल

नाबालिक चोर गिरोह का उद्धभेदन, चार भेजे गए जेल

नाबालिक चोर गिरोह का उद्धभेदन, चार भेजे गए जेल

विजय कुमार शर्मा बिहार

शिवहर --- शिवहर नगर पुलिस ने नवालिग चोर गिरोह का उद्भभेदन कर लिया है तथा चार चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय ने बताया है कि नगर पंचायत के महुआवा निवासी सरफराज आलम का आजाद कॉलोनी में घर में घुसकर यह चारों बच्चा चोरी करने में  पकडाया है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया है कि गिरफ्तार चारों चोर तकरीबन 12 से 13 साल के अंदर का है।

नगर पंचायत शिवहर के 12 वर्षीय बिकाऊ कुमार  वार्ड नंबर 4 निवासी, गोविंद कुमार उम्र 11 वर्ष वार्ड नंबर 6 निवासी ,चन्दन कुमार उम्र 10 वर्ष वार्ड नंबर 6 निवासी तथा हरिओम कुमार उम्र तकरीबन 11 वर्ष वार्ड नंबर 2 निवासी गिरफ्तार किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए 12 वर्षीय बिकाऊ कुमार पहले भी जेल जा चुका है

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय ने बताया है कि यह सभी लड़का चोरी करने का नया गिरोह बनया है चारों में से दो लड़के खिड़की के रास्ते घर में घुसकर छोटा छोटा सामान निकाल कर बाहर  खडे दो लड़के को दिया करता था।

गिरफ्तार सभी लड़के महुआवा निवासी सरफराज आलम के आनंद कॉलोनी सीवर में घर में से प्रेशर कुकर, लोहा , बर्तन समान आदि चुरा रहा था।

0 Response to "नाबालिक चोर गिरोह का उद्धभेदन, चार भेजे गए जेल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4