-->
पंकज घोष के समर्थकों में काफी मायूसी का माहौल

पंकज घोष के समर्थकों में काफी मायूसी का माहौल

पंकज घोष के समर्थकों में काफी मायूसी का माहौल

राजमहल नगर निकाय चुनाव के लेकर भाजपा से पंकज घोष का काफी था नगर क्षेत्र में चर्चा लेकिन निर्वाचीन आयोग ने उम्र को ध्यान में रखते हुए। अध्यक्ष पद के दावेदार को 30 वर्ष से कम व्यक्ति को चुनाव में नामांकन नही कर सकते हैं। वही इस दौरान पंकज घोष ने बताया की निर्वाचन आयोग के अनुसार हमारा उम्र कम हो जा रहा है जिसके कारण हम चुनाव पर नामांकन नहीं कर सकते। वही नगर क्षेत्र में पंकज घोष का काफी चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन चुनाव आयोग ने उम्र का बाथ रख कर समर्थकों का मन मायूसी कर दिया। विशेष सूत्रों से खबर मिली हैं की यदी भाजपा से पंकज घोष को टिकट मिलता तो वर्तमान चेयरमैन भावना गुप्ता के अंदर डर का माहौल बना हुआ रहता था। लेकिन अब टिकट नही मिल रहा है। जिसके कारण भावना गुप्ता अंदर खुशी का माहौल बना हुआ है।

0 Response to "पंकज घोष के समर्थकों में काफी मायूसी का माहौल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4