
नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की सम्पा साहा एवं सुनील सिन्हा ने नगर निकाय चुनाव के लिए बतौर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया
पाकुड़, संवाददाता।
नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की सम्पा साहा एवं सुनील सिन्हा ने नगर निकाय चुनाव के लिए बतौर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया । नामांकन से पूर्व भाजपा के सैकड़ो समर्थक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नगर कार्यालय ताँतीपाड़ा मे एकत्रित होकर एक दूसरे को बधाई दिया । तत्पश्चात जन सैलाब की शक्ल मे नगर भ्रमण करते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुँचा । गाँधी चौक मे गाँधी प्रतिमा व टीन बंग्ला मे श्याम प्रसाद मूखर्जी की प्रतिमा पर दोनो प्रत्याशियो ने माल्यार्पण भी किया। जिसमें मुख्य अतिथि अमरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष देवीधन टुडू, जिला महामंत्री बलराम दुबे, जिला कोषाध्यक्ष तुहीन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी व दिलीप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्म, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, सुदीप त्रिवेदी, नमामि गंगे संयोजक धमेंद्र त्रिवेदी,पिंका पटेल,शाबरी पाल,हिसाबी राय, अंकित गोश्वामी,प्रशन्न मिश्रा,पंकज साहा, अनुग्रहित प्रसाद साहा, विजय भंडारी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष तपन मंडल, हरिदास टुडू महामंत्री, मधुसूदन साहा,पवन भगत नगर महामंत्री,राणा शुक्ला, भास्कर पाण्डेय,जवाहर राय, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजूर आलम एवं नगर सभी कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए।
0 Response to "नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की सम्पा साहा एवं सुनील सिन्हा ने नगर निकाय चुनाव के लिए बतौर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया"
एक टिप्पणी भेजें