-->
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने महारानी जानकी कुंवर कॉलेज बेतिया के प्राचार्य का पुतला दहन किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने महारानी जानकी कुंवर कॉलेज बेतिया के प्राचार्य का पुतला दहन किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने महारानी जानकी कुंवर कॉलेज बेतिया के प्राचार्य का पुतला दहन किया।

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

नरकटियागंज :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने महारानी जानकी कुंवर कॉलेज बेतिया के प्राचार्य का पुतला दहन किया।पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री विशाल कुमार ने कहा कि एम जे के कॉलेज में पिछले दिनों छात्र संघ चुनाव में जिन असामाजिक तत्वों ने गर्भवती फैलाई थी और जिनके कारण चुनाव को रद्द कराना पड़ा था उन पर अभी तक FIR नहीं हुआ है जबकि अन्य जगहों पर चुनाव रद्द करवाने वाले असामाजिक तत्वों पर FIR हो चुका है जिससे साफ साबित होता है कि एम जे के कॉलेज के प्राचार्य आशा असामाजिक तत्वों के साथ मिले हुए हैं एवं वे नहीं चाहते हैं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चुनाव में विजई बने वही नगर सह मंत्री अनुराग श्रीवास्तव एवं कॉलेज मंत्री चंदन राज ने कहा कि एम जे के कॉलेज में CCTV कैमरा लगा हुआ है लेकिन यह बात संदेह के घेरे में है कि इंटर एवं मैट्रिक एग्जाम के बीच जाने के बाद CCTV कैमरा को चालू नहीं कराया इसके पीछे कोई राज तो नहीं इसकी अविलंब जांच होनी चाहिए एवं सभी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए महारानी जानकी कुंवर कॉलेज के प्राचार्य का इस्तीफा दे देना चाहिए| टी0पी0 वर्मा कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एम0जे0के0 में विजयी हासिल होगी डॉम प्रशासन को चाहिय की दोषियों पे करवाई हो।मौके पे कॉलेज उपाध्यक्ष विक्की दुबे,कोशाध्यक्ष सौरव दुबे,महासचिव कुंदन राज,संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार अजित कुमार, अर्जुन सिंह,कन्हैया कुमार,छोटू कुमार,श्याम कुमार,राकेश कुमार,दीपककुमार, अनीश कुमार,हिमांशु सिंह,गोलू कुमार,रविरंजन मिश्र समेत अन्य थे एवम दोषियों पे करवाई की मांग कर  रहे थे।

0 Response to "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने महारानी जानकी कुंवर कॉलेज बेतिया के प्राचार्य का पुतला दहन किया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4