
बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों नें प्रभात फेरी निकाली
बिहार दिवस के अवसर पर उo उच्च माध्यमिक विद्यालय पचरुखा के बच्चों नें प्रभात फेरी निकाली।
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
बगहा/पचरुखा:- बगहा आज 22 मार्च 'बिहार दिवस' के अवसर पर उo उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचरुखा, बगहा 2 के विद्यार्थियों नें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षिका शशि कुमारी व शिक्षक सुनिल कुमार के नेतृत्व में स्थनीय स्तर पर गाँव में 'प्रभात फेरी' निकाली।
शिक्षक सुनिल कुमार ने बताया कि समाज में ''बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन तथा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ'' का संदेश देने व जागरुकता हेतु निम्नलिखित नारों के साथ
''शादी एक बहाना है।
दहेज लेकर आना है॥''
''बच्चों को पढ़ाने की करो चाह। बंद करो ये बाल-विवाह॥''
पढ़ने खेलने की उम्र है।
बाल विवाह एक जुर्म है॥
सुनो ए भाई सुनो ए बहना।
दहेज का लोभ कभी न करना॥
प्रभात फेरी में विद्यालय के सभी छात्र, रसोइया व उपस्थित शिक्षक गण सहित स्थानीय ग्रामीण भी सम्मिलित हुए। साथ ही विभागीय दिशानिर्देश अनुसार 23 व 24 मार्च को विद्यालय स्तर पर बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय पर गीत/संगीत, बाल-विवाह एवं दहेज एक अभिशाप विषय पर भाषण व बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ'' विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता कराया जएगा।
शिक्षक ने बताया कि तरंग कार्यक्रम में जिला स्तर पर प्रथम स्थान से चयनित विद्यालय का छात्र ऋषि कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिला प्रशासन की ओर से भेजा गया एवं बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बाल संसद के प्रधानमंत्री झून्ना कुमार नें कविता लेखन में, संदीप कुमार नें निबंध लेखन प्रतियोगिता में, एवं पुष्पा कुमारी नें त्वरित उद्घोषण (भाषण) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जो विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद साह व शिक्षक महेश कुमार के साथ जिला मुख्यालय गए जिनको आज जिला स्तर पर पुरस्कृत व सम्मनित किया जएगा।
उक्त प्रभात फेरी में बाल संसद उप-प्रधानमंत्री सरोज कुमारी व सदस्य सीमा कुमारी, सुमन कुमारी, रेहाना खातून आदित्य कुमार, लड्डू कुमार, संतोष कुमार मीना मंच की उजाला कुमारी, ममता कुमारी, पूजा कुमारी आदि सहित रसोइया सुग्गी देवी, मालती कुमारी, रौबैदा खातून, नगीना देवी, मीना देवी नें भी भरपूर सहयोग किया।
0 Response to "बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों नें प्रभात फेरी निकाली"
एक टिप्पणी भेजें