
छठ घाट का निरीक्षण हुआ
छठ घाट का निरीक्षण हुआ
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
स्थानीय छठ घाट वृंदावन के क्रम में नगर परिषद के उपसभापति कयूम अंसारी और उनके साथ नगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन प्रसाद छठ घाट के निरीक्षण करने हेतु चले गए हैं इस क्रम में संवाददाता को इन लोगों ने बताया कि छठ पूजा के तहत छठ घाटों की निगरानी करना इसकी साफ़-सफ़ाई पंडाल की व्यवस्था रोशनी की व्यवस्था करना नगर परिषद की जिम्मेदारी बनती है इन्होंने नगर परिषद के सभी वार्ड जमादार सफाई कर्मियों और jcb मशीन चालक को सफाई करने हेतु लगा दिया है जिससे छठ व्रतियों को छठ घाट पर किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े श्रद्धालुओं को की परेशानियों को देखते हुए चुना मच्छरों से बचने के लिए छिड़काव पानी की व्यवस्था का इंतजाम किया जा चुका है उपसभापति ने बताया लोक आस्था का यह पर्व है इसमें किसी को परेशानी होने की जरूरत नहीं है नगर परिषद अपने जिम्मा को लेकर छठ घाट की सफाई पर ध्यान दे रहा है
0 Response to "छठ घाट का निरीक्षण हुआ"
एक टिप्पणी भेजें