
आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई नाकाम
आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई नाकाम
उन्नाव, संवाददाता, अविनाश कुमार
उन्नाव कानपुर से लखनऊ जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस गंगाघाट रेलवे स्टेशन ऋषि नगर पहुंची तभी साजिश के तहत अराजकतत्वों ने ट्रैक किनारे टूटी पड़ी पटरी ट्रैक पर रख दी।
चालक की नजर पड़ी उसके रोंगटे खड़े हो गए आनन फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दिया मौके पर उन्नाव जीआरपी एसपी एटीएस की टीम घटना की जांच पड़ताल करने पहुंचे! आलाधिकारि आदेश के बाद जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया!,
गुरुवार रात करीब 01:40 बजे आम्रपाली एक्सप्रेस 15708 गंगाघाट रेलवे स्टेशन से लखनऊ जा रही थी तभी डाउन लाइन पर ट्रेन को डीरेल करने के मकशद से ट्रैक के किनारे दोनों पटरियों पर सात फीट लंबी टूटी पटरि के टुकड़े रख दिये ट्रेन चालक की नजर ट्रैक के टूटी पड़ी पटरि पर पड़ी उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया ड्राइवर ने चैन की सांस ली। मामले के लिए कंट्रोल रूम और गंगाघाट एसएस को जानकारी दिया इतनी बड़ी साजिश की जानकारी रेल के जीएम और डीआरएम को दी गई। जिस पर रेल महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद ट्रेन को मेमो देकर रवाना किया गया।घटनास्थल पर उन्नाव एसपी पुष्पांजलि, सीओ सिटी स्वतंत्र सिंह, गंगाघाट कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने मौके की जांच पड़ताल की। दोपहर करीब तीन बजे आईजी जीआरपी विजय प्रकाश, लखनऊ एटीएस के संतोष तिवारी, जीआरपी सीओ अमिता सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर सूबेदार यादव, घटना स्थल पर पहुंचे। बारीकी से जांच पड़ताल की गई। जहां आई जी ने बताया कि आतंकी साजिश नहीं हो सकती है। ट्रेन को लूटने के इरादे से शरारती तत्वों ने ऐसा कारनामा किया है।
0 Response to "आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई नाकाम"
एक टिप्पणी भेजें