-->
आपसी पुरानी जमीन विवाद में युवक घायल

आपसी पुरानी जमीन विवाद में युवक घायल

आपसी पुरानी जमीन विवाद में युवक घायल -

गढ़वा संवाददाता-विवेक चौबे,

  कांडी -ग्राम-कांडी के निवासी -अरविंद गुप्ता(20 वर्षीय) को जमीनी विवाद में कामेश्वर विश्वकर्मा के पुत्र ने मारपीट किया।खबर के अनुसार तेज धार से सिर पर गहरे कटे का निशान,खून से लथपथ था।प्राथमिकी उपचार के लिए कांडी अस्पताल में इलाज सही तरीके से नहीं होने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया।

0 Response to "आपसी पुरानी जमीन विवाद में युवक घायल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4