-->
विद्यालय में हो रहा मनमानी, शिक्षक रहते हैं नदारद

विद्यालय में हो रहा मनमानी, शिक्षक रहते हैं नदारद

विद्यालय में हो रहा मनमानी, शिक्षक रहते हैं नदारद

गढ़वा, संवाददाता-  विवेक चौबे,

कांडी-प्रखंड के ग्राम-घोड़दाग़ में अवस्थित विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस समिति के सदस्यों को कभी सभा आयोजित नहीं कि जाति।मध्यान भोजन व ड्रेस विद्यालय मे प्रबंधन समिति के लोग के अनुमति के बिना कार्य किया जाता है और सदस्य को कुछ भी जानकारी नहीं दी जाती है।कभी बैठक भी नहीं कि जाति।कहा कि विद्यालय में मध्यान भोजन अच्छा नहीं बनता है।ड्रेस मनमानी ढंग से प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष लाते व वितरण करते हैं।विद्यालय में छूटी भी असमय,1बजे हुआ।सदस्यों ने विद्यालय में पहुंच कर जांच किया।जांच में विद्यालय के विद्यार्थियों ने कहा कि दाल में अधिक पानी डाला जाता है।सहायक शिक्षक -धर्मेन्द्र विश्वकर्मा,विनय ठाकुर,सुरेंद्र कुमार मात्र तीन हीं शिक्षक पाए गए,जबकि विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या 6 है।साथ हीं प्रधानाध्यापक-गणेश महतो भी अनुपस्थित थे।
मौके पर-अमृत यादव,पिंटू कुमार,छोटू रजवार,जितेंद्र रजवार,स्नेहा कुमारी,पूनम कुमारी,प्रतिमा कुमारी,संजीत कुमार,विमलेश कुमार,नेहा कुमारी सहित काफी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

0 Response to "विद्यालय में हो रहा मनमानी, शिक्षक रहते हैं नदारद "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4