-->
अजीब है बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा,परीक्षा में मामले को कर रहे अनदेखी

अजीब है बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा,परीक्षा में मामले को कर रहे अनदेखी

  रिपोर्ट राकेश द्विवेदी

अजीब है बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा,परीक्षा में मामले को कर रहे अनदेखी

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा भी बहुत दिलचस्प व अजीब है। जिसे वार्षिक परीक्षा के दौरान देखने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले की अनदेखी किया जा रहा है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

 सुधी पाठको को बता दें कि परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा सोमवार 19 मार्च से शुरू हो चुकी है।जो सुवह की पाली में 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली 12:30 से 2:30 बजे तक  दोनो पालियों में दो दो घन्टे प्रश्न पत्र को हल करने का समय नियत है। लेकिन सोमवार को सम्पन्न हुये कक्षा 06 और कक्षा 08 की परीक्षा में जो प्रश्न पत्र परिक्षार्थियों को वितरण किये गये थे उसमें प्रश्नपत्रों को हल करने का समय प्रति पाली के लिये कक्षा आठ में अढाई घन्टे और कक्षा छह के लिए तीन घन्टे अंकित है। जब कि परीक्षा के लिये जारी समय सारिणी में दो ही घन्टे का उल्लेख है।जो दिलचस्प होने के साथ विभागीय कारनामों की पोल खोल रहा हैं। 

0 Response to "अजीब है बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा,परीक्षा में मामले को कर रहे अनदेखी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4