
उच्च विद्यालय द्वारा निकाली गई दहेज विरोधी जागरुकता रैली
नरकटियागंज :-बिहार दिवस पर रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय द्वारा निकाली गई दहेज विरोधी जागरुकता रैली
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
नरकटियागंज :- नरकटियागंज रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय में बिहार दिवस के अवसर पर दहेज प्रथा एवम् बाल विवाह उन्मुलन पर जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली रेलवे प्रवेशिका विद्यालय से निकलकर हाई स्कूल चौक होते हुए पोखरा चौक, के रास्ते सब्जी मंडी होकर पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। रेलवे प्रवेशिका के प्रधानाध्यापक का कहना है कि इस रैली के माध्यम से बिहार दिवस के अवसर पर दहेज प्रथा, बालविवाह जैसे कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरुकता रैली निकाला गया इस रैली के माध्यम से हम लोगों तक ये संदेश पहुंचाते है कि दहेज लेना या दहेज देना दोनों दंडनीय अपराध है इस रैली में प्रभारी प्रधानाध्यापक म. सनाउल्लाह, सहायक शिक्षक सरोज कुमार, सुनील कुमार यादव, उमेश चौबे व अन्य शामिल हुए।
0 Response to "उच्च विद्यालय द्वारा निकाली गई दहेज विरोधी जागरुकता रैली"
एक टिप्पणी भेजें