-->
नगर परिषद का सरकारी विभागों पर वर्षों से करोड़ों रुपया का कर बकाया

नगर परिषद का सरकारी विभागों पर वर्षों से करोड़ों रुपया का कर बकाया

बेतिया नगर परिषद का सरकारी विभागों पर वर्षों से करोड़ों रुपया का कर बकाया

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक एवं अन्य सरकारी विभागों पर विगत कई वर्षों से बेतिया नगर परिषद का करोड़ों रुपया बकाया चल रहा है कई बार नोटिस देने के बाद भी इन विभागों के पदाधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है इधर बेतिया नगर परिषद में राशि की कमी होने के कारण कर्मचारियों के वेतन भुगतान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है नगर परिषद के चेयरमैन श्रीमती गरिमा देवी ने संवाददाता को बताया कि उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग पर 85007 तो रुपया सिविल कोर्ट बेतिया पर 1300000 69780 रूपया भूमि सुधार उपसमाहर्ता पर 842792 रूपया कारा अधीक्षक पर 39 लाख 88777 रुपया विद्या रजिस्ट्रार कार्यालय पर 84486 रुपया पुलिस कार्यालय पर 466554 शहर में लगे विभिन्न टावर पर करीब ₹1 विभिन्न जिले के स्कूलों पर जिम में लाखों रुपया कर बकाया है इसके अलावा बहुत ऐसे विभाग हैं जिन पर छोटी-छोटी रकम भी बाकी है इतना ही नहीं शहर के 39 वार्डों में रहने वाले नागरिकों पर भी बेतिया नगर परिषद का कर वर्षों से बाकी है जिसकी वसूली के लिए कर संग्राहक को बहाल करने का प्रावधान किया गया है।

0 Response to "नगर परिषद का सरकारी विभागों पर वर्षों से करोड़ों रुपया का कर बकाया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4