
भागलपुर में दो पक्षों के बीच पथराव, गोलीबारी
रविवार, 18 मार्च 2018
Comment
भागलपुर में दो पक्षों के बीच पथराव, गोलीबारी
भागलपुर:
भागलपुर में दो पक्षों के बीच पथराव, गोलीबारी की गई, बताया गया कि आरएसएस का जुलूस कुछ देर पहले नाथनगर से गुजरा था। इसी दौरान मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मेदनीनगर चौक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाना बजाने और ठहरने से मना किया। जुलूस कुछ देर यहां रुका। उसके बाद जुलूस पुलिस के साथ आगे निकल गया। जुलूस निकलते ही चंपानगर और बाबू टोला के लोग आमने सामने हो गए और एक एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।
करीब 2 घंटे से पथराव जारी है। DM SP इसे रोकने में पूरी तरह अभी तक विफल हैं।
बाइक में आग लगा दी गई। दुकानों में तोड़फोड़ की जा रही।
0 Response to "भागलपुर में दो पक्षों के बीच पथराव, गोलीबारी"
एक टिप्पणी भेजें