-->
मोहब्बत करो एक दुजे के बन जाओ,आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े जाने पर करनी पड़ी शादी

मोहब्बत करो एक दुजे के बन जाओ,आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े जाने पर करनी पड़ी शादी

मोहब्बत करो एक दुजे के बन जाओ,आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े जाने पर करनी पड़ी शादी

गढ़वा संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी : - कांडी थाना क्षेत्र में कुछ अलग ही हो रहा है  ।सच्चाई छुपाए  कभी छुपती नहीं। जी हां यह कहावत इस प्रेम कहानी में सही स्थान ले रहा है।कलयुग का प्रभाव है या दिलों का मोहब्बत । जिस जोड़े की बात कर रहा हूँ,वे बलियारी गांव के बरवाडीह नामक टोला के दक्षिण नदी में लोगों ने आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा था।कई जन प्रतिनिधि‎यों, समाज के लोगों व दोनों पक्ष के परिजनों ने जुटकर दो प्रेमी जोड़ों की शादी कराई। यह शादी प्रसिद्ध‎ पर्यटनस्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में संपन्न हुई। इस जोड़े को कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत‎ बलियारी गांव के टोला बरवाडीह के दक्षिण नदी में लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। इस जोड़े में पलामू जिला के मोहम्मद गंज प्रखंड के कादल कुर्मी गांव निवासी विश्वनाथ‎ राम का पुत्र विकास राम व कांडी के बलियारी गांव के बरवाडीह टोला निवासी रेखा कुमारी पिता रामलाल राम के नाम शामिल हैं।दोनो के बिच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस घटना के बाद दोनों बालिग युवक व युवती की आपस में शादी करा दिए जाने का समाज की बैठक में निर्णय लिया गया। इस फैसले की आलोक में सतबहिनी झरना तीर्थ के शिव मंदिर प्रांगण में विकास व रेखा की शादी सम्पन्न कराई गई।सभी जनप्रतिनिधियों ने वर बधु को शादी का जोड़ा सहित शादी के अन्य सभी सामान प्रदान किये। इस मौके पर कांडी से जिला परिषद सदस्य हसन रजवार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि‎ पिंकू पांडेय, बलियारी पंचायत की पंसस मीरा सिंह, मुखिया के प्रतिनिधि‎ सत्येंद्र साव, सुधीर दुबे, उमेश यादव, सूर्यदेव मेहता सहित कई लोग उपस्थित‎ थे।

0 Response to "मोहब्बत करो एक दुजे के बन जाओ,आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े जाने पर करनी पड़ी शादी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4